DistrictGarhwa

108 एंबुलेंस सेवा के चालक व इएमटी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, मरीज परेशान

 गढ़वा : जिले में संचालित 108 एंबुलेंस के चालक एवं इएमटी (इमर्जेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) ने सोमवार की रात से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। इससे मरीजों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है। निजी एंबुलेंस संचालकों की चांदी कट रही है। मरीजों से निजी एंबुलेंस संचालक मनमानी किराया वसूल रहे हैं।

मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर में जिले में चलने वाले सभी 108 एंबुलेंस खड़ा रहे। जबकि 108 एंबुलेंस कर्मी सदर अस्पताल परिसर में ही बैठे रहे। कर्मियों ने बताया कि 108 एंबुलेंस के चालक एवं इएमटी का विगत तीन माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। हमलोग 24 घंटे ड्यूटी करते हैं। लेकिन हमलोगों का तीन माह का वेतन नहीं मिला है। इससे हमलोगों का गुजर-बसर करना मुश्किल हो गया है। जब तक हमलोगों के वेतन भुगतान समेत सभी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है।

108 एंबुलेंस कर्मी हड़ताल पर जाने से एक सप्ताह पहले ही उपायुक्त से मिलकर अपनी समस्याएं बता चुके हैं। लेकिन उपायुक्त ने भी किसी तरह का समाधान नहीं किया गया। मौके पर नीरज तिवारी, रितेश रंजन, पिंटू मेहता, वकील ठाकुर, लालकृष्ण पांडेय, मनोज कुमार, सूरज कुमार, मिथिलेश कुमार यादव आदि उपस्थित थे।

आगे पढ़िए...
नीचे दिए बटन पर क्लिक करके हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें

Related News

Back to top button