28 साल बाद अलकतरा घोटाले में फैसला, पूर्व मंत्री इलियास हुसैन समेत 5 दोषी करार

#बिहार – बहुचर्चित अलकतरा घोटाले में CBI कोर्ट का फैसला:

28 साल बाद आया CBI कोर्ट का फैसला

बिहार के बहुचर्चित अलकतरा घोटाले में आखिरकार 28 साल बाद सीबीआई की विशेष अदालत ने फैसला सुना दिया। इस मामले में बिहार के पूर्व मंत्री इलियास हुसैन समेत 5 लोगों को दोषी करार देते हुए 3-3 साल की सजा सुनाई गई है। साथ ही, सभी दोषियों पर 15-15 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया

ये आरोपी पाए गए दोषी, 7 हुए बरी

सजा पाने वालों में पूर्व मंत्री इलियास हुसैन के अलावा शहाबुद्दीन, पवन कुमार अग्रवाल, अशोक कुमार अग्रवाल और विनय कुमार सिन्हा शामिल हैं। वहीं, साक्ष्य के अभाव में 7 आरोपियों को बरी कर दिया गया

बरी होने वालों में जी. रामनाथ, एसपी माथुर, तरुण गांगुली, रंजन प्रधान, सुबह सिन्हा और एमसी अग्रवाल शामिल हैं

क्या था अलकतरा घोटाला?

यह घोटाला वर्ष 1994 में हुआ था, जिसमें 27.70 लाख रुपये की गड़बड़ी की गई थी। दरअसल, 510 मीट्रिक टन अलकतरा की सप्लाई RCD हजारीबाग को की जानी थी, लेकिन यह सप्लाई कभी नहीं हुई

इसके बावजूद, दस्तावेजों में सप्लाई पूरी दिखाकर फर्जी भुगतान कर दिया गया था। इस घोटाले में पवन करियर नामक कंपनी का इस्तेमाल कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए थे

‘न्यूज़ देखो’ – हर खबर पर रहेगी हमारी नजर

28 साल पुराने अलकतरा घोटाले पर आए इस फैसले को न्यायिक व्यवस्था की अहम उपलब्धि माना जा रहा है। घोटाले के अन्य मामलों पर भी अब कानूनी शिकंजा कसने की उम्मीद है। ‘न्यूज़ देखो’ से जुड़े रहिए, क्योंकि हर खबर पर रहेगी हमारी नजर!

अपनी राय दें और प्रतिक्रिया साझा करें

क्या आप मानते हैं कि इतने सालों बाद आए इस फैसले से घोटालों पर लगाम लगेगी? अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दें और खबर को रेट करें!

Exit mobile version