GarhwaJharkhand

आंख सुआ से घोंप कर निकाल लेंगे : सत्येंद्र नाथ

Join News देखो WhatsApp Channel

रावण की तरह अहंकारी हो गए हैं मिथिलेश ठाकुर,जनता उतारेगी घमंड

News देखो की रिपोर्ट
गढ़वा भारतीय जनता पार्टी की ओर से गढ़वा शहर के आदर्श गेस्ट हाउस में रविवार को एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया,जहां सैकड़ो की संख्या में युवकों ने विभिन्न दलों को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सभी को पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी एवं पूर्व सांसद घुरन राम ने पार्टी का पट्टा एवं फूल माला देकर सदस्यता ग्रहण कराई।

वो सुआ घोंप कर आंख निकाल लेंगे : – मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि रावण से भी ज्यादा अहंकार मंत्री मिथिलेश ठाकुर को हो गया है। वे स्वर्ग में सीढ़ी बनाने का ख्वाब देख रहे हैं। इसी वजह से उन्होंने गढ़देवी मंदिर के तोरण द्वार को अपने मंत्रित्व के अहंकार व प्रभाव की बदौलत तोड़कर अपने माता-पिता का नाम उसमें लिखवाने का काम किए हैं,इसको लेकर शहरवासियों में काफी रोष व्याप्त है। यह रोष चुनाव के दिन वोट के रूप में निकलेगा। उन्होंने कहा कि अभी झूठे केस में फंसाकर जेल भेजवाने की डर से शहरवासी मंत्री के खिलाफ नहीं बोल रहे हैं। लेकिन वो मतदान के दिन जरूर बोलेंगे। पूर्व विधायक ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर आंख दिखाने वालों का वो सुआ घोंप कर आंख निकाल लेंगे। वो डरनेवालों में से नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जनता हेमंत सरकार से पूरी तरह ऊब चुकी है। पिछले पांच वर्षो में हेमंत सरकार विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपरलीक कराने का रिकॉर्ड स्थापित करने का काम की है। उत्पाद सिपाही के बहाली में राज्य सरकार द्वारा 20 से अधिक छात्रों की जान ले ली गई,सरकार पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि चाहे वह सीजीएल की परीक्षा हो या अन्य परीक्षा सभी जगहों पर छात्रों की हकमारी की जा रही है। इस सरकार में नवजवानों और छात्रों के सपना को चकनाचूर हो रहा है। भाजपा की सरकार बनने के साथ राज्य के खाली पड़े पदों को भरा जाएगा। इसके लिए भाजपा ने नियुक्ति कैलेंडर भी जारी कर जनता को अपनी भावना से अवगत करा दिया है।

मंत्री का जमानत ज़ब्त कराएगी जनता : – उधर पूर्व सांसद घूरन राम ने कहा कि निकम्मे मंत्री मिथिलेश ठाकुर का इस बार जनता जमानत भी जब्त करा देगी। क्योंकि उन्होने बाहर से आकर गढ़वा को चारागाह बना लिया है। यहां अपराधी अपना सिर उठाकर लोगों को शिकार बना रहे हैं। जब से राज्य में झामुमो की सरकार बनी है अपराधी व नक्सली हावी हो गए हैं।

पूर्व विधायक के आवास पर भी कई लोग पार्टी में हुए शामिल : – कार्यक्रम का संचालन अरविंद पटवा ने किया। इस अवसर पर विनोद चंद्रवंशी,संतोष दूबे,जितेंद्र चंद्रवंशी,सन्नी चंद्रवंशी,जवाहर चंद्रवंशी,बसंत चंद्रवंशी,अरूण विश्वास, मंगलमूर्ति तिवारी आदि मौजूद थे। इसके अलावा पूर्व विधायक के आवास पर मेराल, करकोमा,जोबरईया,हासनदाग,बघमनवा,नाहर चौक सहित अन्य जगहों के तीन सौ से अधिक लोगों द्वारा भाजपा की सदस्यता ग्रहण की गई,सभी को पूर्व विधायक ने माला पहना कर पार्टी में शामिल कराया।

भाजपा में ये प्रमुख लोग हुए शामिल : – पार्टी में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से विनोद दुबे,राहुल तिवारी,शेषमणि तिवारी, बिट्टू तिवारी,शशि रंजन तिवारी,अमन तिवारी,ओमप्रकाश पांडेय,आशुतोष मिश्रा, रूपेश मिश्र,पंकज पासवान,प्रभात दुबे,धीरज तिवारी,सोनू दुबे,अमर यादव,शंभुनाथ यादव,हरिहर यादव,शिवनारायण यादव,प्रेम यादव सहित अन्य लोगों का नाम शामिल है।

यह खबर आपके लिए कितनी महत्वपूर्ण थी?

रेटिंग देने के लिए किसी एक स्टार पर क्लिक करें!

इस खबर की औसत रेटिंग: 0 / 5. कुल वोट: 0

अभी तक कोई वोट नहीं! इस खबर को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

चूंकि आपने इस खबर को उपयोगी पाया...

हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें!

IMG-20250723-WA0070
Engineer & Doctor Academy
IMG-20250925-WA0154
1000264265
Radhika Netralay Garhwa
IMG-20250604-WA0023 (1)
IMG-20250610-WA0011
20250923_002035
आगे पढ़िए...

नीचे दिए बटन पर क्लिक करके हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें

Back to top button
error: