गढ़वा: गढ़वा रंका विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल के समर्थन में मेराल प्रखंड के ग्राम खोलरा में एक जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बसपा के वरिष्ठ नेताओं ने स्थानीय कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से संवाद किया। इस कार्यक्रम में झामुमो, भाजपा, कांग्रेस, और अन्य दलों के 150 से अधिक लोगों ने बसपा का दामन थामा। इन नए समर्थकों में महिला विंग की राधिका देवी, किस्मतीया देवी, गौरा कुंवर, शकुंतला देवी, अनिता देवी, विमला कुमारी समेत कई अन्य प्रमुख महिलाएं शामिल थीं।
इस अवसर पर श्री मेटल ने कहा, “गढ़वा को भ्रष्टाचारियों का अड्डा बनने से रोकना है और क्षेत्र की माटी, माताओं-बहनों के स्वाभिमान एवं गरीबों के हक-अधिकारों की रक्षा करनी है। इसके लिए सत्ता परिवर्तन अनिवार्य है।” उन्होंने झारखंड की वर्तमान गठबंधन सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए लोगों से बसपा का समर्थन करने की अपील की। श्री मेटल ने कहा कि यदि गरीब और वंचितों की पार्टी बसपा सत्ता में आती है, तो जनता को उनके हक-अधिकार शत-प्रतिशत मिलेंगे।
इस दौरान विशेष रूप से खोलरा के वार्ड सदस्य और अनूप कुमार, रंजन चौधरी, राजेंद्र चौधरी, प्रमोद चौधरी, मनोज चौधरी, रामसूरत चौधरी, अजय चौधरी, राजेश चौधरी, सुरेश चौधरी, शिवनाथ चौधरी, कामेश्वर चौधरी, हरिशंकर चौधरी, पवन चौधरी, विनय चौधरी, सूचित चौधरी, संतोष चौधरी, रामदास चौधरी, नंदू चौधरी, बैजनाथ चौधरी, चिरौंजिया से पंकज राम, संतोष कुमार, एस कुमार, प्रमुख राम, नवादा से राजेश पाल, पंकज कुमार और छतरपुर से ओमप्रकाश राम, मनोज कुमार समेत सैकड़ों लोगों ने बसपा में शामिल होकर अजय मेटल के नेतृत्व में आस्था व्यक्त की।