अंबेडकर जयंती पर चिनिया में दिखी एकता की मिसाल, शोभायात्रा में गूंजे अधिकार के नारे

#गढ़वा #AmbedkarJayanti | संविधान निर्माता को समर्पित श्रद्धा और सामाजिक समरसता का संगम

शोभायात्रा में गूंजे सामाजिक समानता के संदेश

चिनिया प्रखंड के अंबेडकर चौक में सोमवार को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पूरे जोश और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस मौके पर रविदास कमेटी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने भव्य शोभायात्रा निकाली जो अंबेडकर चौक से मेन बाजार होते हुए रंका मोड़ तक गई। शोभायात्रा में शामिल लोग “जब तक सूरज चांद रहेगा, बाबा तेरा नाम रहेगा”, “बाबा साहेब अमर रहें” जैसे नारे लगाते हुए सामाजिक एकता का संदेश दे रहे थे।

बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन

कार्यक्रम की शुरुआत चिनिया थाना मोड़ स्थित अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से हुई। इस अवसर पर थाना प्रभारी अमित कुमार वसिष्ठ और पंचायत की मुखिया जहेरा बिवी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने बारी-बारी से प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की

वक्ताओं ने रखे बाबा साहेब के विचार

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी अमित कुमार वसिष्ठ ने कहा:

“बाबा साहेब ने विषम परिस्थितियों में देश को विश्व का सबसे मजबूत संविधान दिया। हमें उनके विचारों पर चलकर समतामूलक समाज बनाना है।”

मुखिया जहेरा बिवी ने कहा:

“बाबा साहेब ने समाज के हर वर्ग को अधिकार दिलाने का कार्य किया है। हम सबको उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए।”

वहीं शिक्षक नथुनी सिंह, मानिक चंद राम और विद्या कुमार रवि ने भी कहा:

“आज भी बाबा साहेब के सपनों का भारत पूरी तरह नहीं बन सका है। हमें मिलकर उस भारत को बनाना होगा जहां हर वर्ग को समान अधिकार मिले।”

ग्रामीणों की बढ़ी हुई भागीदारी

इस आयोजन में स्थानीय ग्रामीणों, महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी ने बाबा साहेब की प्रतिमा को नमन किया और उनके सिद्धांतों को अपनाने की शपथ ली। रविदास समिति के सक्रिय सदस्य विद्या कुमार रवि, नारायण राम, श्याम बिहारी राम, अरबाज मंसूरी, नौशाद मंसूरी, प्रदीप कुमार रवि, कृष्ण कुमार राम, रामाधार राम, सुदामा राम सहित कई बुद्धिजीवी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

न्यूज़ देखो : समाज बदलने वाली हर पहल पर रहेगी नजर

न्यूज़ देखो आपके लिए लाता है हर वो खबर जो सामाजिक बदलाव, जनहित और जनचेतना से जुड़ी हो। चाहे बात हो प्रशासनिक पहल की या फिर सामुदायिक एकता की, हम हर घटना को सटीक और विश्वसनीय रूप में आप तक पहुंचाते रहेंगे। हर खबर पर रहेगी हमारी नजर।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो कृपया इसे रेट करें और नीचे कमेंट में अपनी राय दें।

Exit mobile version