Site icon News देखो

अपूर्ण योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश : मसलिया बीडीओ

मसलिया: मसलिया प्रखंड के विकास भवन सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मो. अजफर हसनैन की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड कर्मियों को पीएम आवास और अबुआ आवास योजना से जुड़े कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने कहा कि जिन लाभुकों को प्रथम किस्त मिल चुकी है, उनके काम को पूरा कर दूसरी किस्त भेजी जाए, और दूसरी किस्त प्राप्त करने वाले लाभुकों के आवास शीघ्र पूर्ण किए जाएं।

मनरेगा कार्यों की समीक्षा

बीडीओ ने मनरेगा की समीक्षा करते हुए उन गांवों में मिट्टी मोरम सड़क निर्माण के लिए डिमांड भेजने का निर्देश दिया, जहां अब तक पक्की सड़कें नहीं पहुंची हैं। उन्होंने अधूरी योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने और अधिक मानव दिवस सृजन पर बल दिया।

बैठक में शामिल अधिकारी

बैठक में बीपीओ आशारोज हांसदा, संजीव प्रसाद, जयदेव सोरेन, मानस मंडल, सिद्धार्थ शंकर, सिकंदर मुर्मू, बीपीआरओ मो. जब्बार अंसारी, बाबूराम टुडू, मो. मुराद आलम, कुमार गौरव, कृष्नेन्दु मिश्रा, आकाश कुमार, मृदुल कुणाल, सदानंद होरो, राजकुमार साह, परमानंद मंडल, श्रीकांत यादव, और रंजीत मंडल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

‘न्यूज़ देखो’ के साथ जुड़े रहें और ऐसे ही विकास कार्यों की हर जानकारी सबसे पहले पाएं।

Exit mobile version