बड़ी खबर: लातेहार पुलिस की दोहरी सफलता, दो JJMP उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण

लातेहार में दो JJMP उग्रवादियों का आत्मसमर्पण

लातेहार पुलिस और CRPF 11Bn को बड़ी सफलता मिली है। JJMP उग्रवादी संगठन के दो सक्रिय सदस्य पप्पु साव और चन्दन प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक लातेहार और समादेष्टा CRPF 11Bn लातेहार के समक्ष आत्मसमर्पण किया। दोनों ने मुख्यधारा से भटके अन्य उग्रवादियों से भी आत्मसमर्पण करने की अपील की।

पुलिस अधिकारियों ने किया सम्मानित

मुख्यधारा में लौटे दोनों नक्सलियों को पुलिस अधीक्षक लातेहार और समादेष्टा CRPF 11Bn द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों ने अन्य नक्सलियों से भी झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ उठाकर मुख्यधारा में लौटने की अपील की।

झारखंड से जुड़ी हर ताजा खबर के लिए जुड़े रहें News देखो के साथ।

Exit mobile version