बरवाडीह में 19वें मनरेगा दिवस का आयोजन, ग्रामीणों को दी गई जागरूकता

ग्राम स्वशासन अभियान के तहत 19वां मनरेगा दिवस आयोजित

बरवाडीह: प्रखंड मुख्यालय के पुराने ब्लॉक परिसर स्थित मनरेगा सहायता केंद्र में ग्राम स्वशासन अभियान के तहत 19वें मनरेगा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्वी जीप सदस्य कन्हाई सिंह, विभिन्न गाँवों के ग्राम प्रधान और बड़ी संख्या में मनरेगा मजदूर एवं ग्रामीण शामिल हुए।

मनरेगा योजना से हर व्यक्ति को मिलेगा रोजगार

कार्यक्रम के दौरान संस्था के प्रतिनिधियों ने मनरेगा अधिनियम की विस्तृत जानकारी साझा की और ग्रामीणों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर पूर्वी जीप सदस्य कन्हाई सिंह ने कहा कि मनरेगा योजना हर ग्रामीण व्यक्ति का अधिकार है और इसके माध्यम से न केवल रोजगार प्राप्त किया जा सकता है, बल्कि निजी योजनाओं का भी लाभ लिया जा सकता है। उन्होंने ग्रामीणों से इस योजना का अधिकतम लाभ उठाने और अपने अधिकारों के प्रति सतर्क रहने की अपील की।

मनरेगा सप्ताह के तहत पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान

संस्था के विमल सिंह ने कहा कि मनरेगा दिवस सह मनरेगा सप्ताह कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को इस योजना की पूरी जानकारी देना है, जिससे उन्हें गाँव में ही रोजगार मिल सके। वहीं, संस्था के नीरजन कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतों में मनरेगा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, ताकि हर जरूरतमंद व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सके।

ग्राम प्रधानों एवं ग्रामीणों की भागीदारी

इस कार्यक्रम में गणेश सिंह, युवराज सिंह, रूचि देवी, ब्रेसेल मुंडा, मंदीप सिंह, ललिता देवी, राजनाथ सिंह, संगीता देवी, सुखिया देवी और साहेब सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

News देखो से जुड़े रहें

बरवाडीह और अन्य क्षेत्रों की सरकारी योजनाओं और रोजगार से जुड़ी खबरों के लिए ‘News देखो’ से जुड़े रहें।

Exit mobile version