Site icon News देखो

भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव ने सदन में उठाए अहम क्षेत्रीय मुद्दे

फ़ाइल फ़ोटो

हाथियों के आतंक से परेशान किसान

भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव ने झारखंड विधानसभा में गढ़वा जिले के धुरकी प्रखंड के कई गांवों में जंगली हाथियों द्वारा हो रहे भारी नुकसान का मुद्दा उठाया।

“अम्बारखोरेया, परासपानी, बालचौरा, पंचफेड़ी, कदवा और बरसोती सहित कई गांवों में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ रहा है।”

उन्होंने बताया कि हाथियों के रेस्क्यू के लिए पश्चिम बंगाल से टीम बुलाई जाती है, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल और घर बर्बाद हो जाते हैं।

उन्होंने सरकार से ग्रामीणों को जान-माल की सुरक्षा देने, अबुआ आवास योजना का लाभ देने और फसलों की क्षति का उचित मुआवजा देने की मांग की।

नगर ऊंटरी पोस्टमार्टम हाउस जल्द चालू करने की मांग

भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव ने सदन में गढ़वा जिले के नगर ऊंटरी प्रखंड स्थित पोस्टमार्टम हाउस के चालू नहीं होने का मुद्दा भी उठाया।

“सुदूरवर्ती प्रखंडों के शवों को गढ़वा जिला अस्पताल ले जाने में देरी होती है, जिससे पोस्टमार्टम में परेशानी होती है।”

उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द नगर ऊंटरी का पोस्टमार्टम हाउस चालू कराया जाए ताकि लोगों को शव परीक्षण में होने वाली परेशानियों से राहत मिल सके।

‘न्यूज़ देखो’ की नज़र:

न्यूज़ देखो‘ इन मामलों पर सरकार की प्रतिक्रिया पर नजर बनाए रखेगा।

Exit mobile version