नमिता हत्याकांड के आरोपी पर फायरिंग, सद्दाम हुसैन को मारी गोली
पलामू (मेदिनीनगर): बुधवार सुबह करीब 9 बजे मेदिनीनगर के मुस्लिम नगर में एक सनसनीखेज घटना हुई। नमिता देवी हत्याकांड के मुख्य आरोपी सद्दाम हुसैन पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया। बाइक से आए दो अपराधियों ने घर में घुसकर सद्दाम को गोली मार दी। गोली उसके बाएं कंधे में लगी है।
घटना का विवरण
सद्दाम हुसैन अपने घर में बच्चे को गोद में लिए बैठा था, तभी अपाचे बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे। हेलमेट पहने हुए अपराधी घर के अंदर घुसे और गोली चला दी। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी तुरंत फरार हो गए।
सद्दाम को गंभीर हालत में मेदिनीनगर के श्री नारायण मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आरोप और संदिग्धों की पहचान
सद्दाम की पत्नी ने आरोप लगाया है कि हमला मिंटू रंगसाज और साबिर रंगसाज ने किया। बताया जा रहा है कि मिंटू और साबिर ने रांची में कुख्यात अपराधी छोटू रंगसाज की हत्या की थी।
फरवरी में सद्दाम हुसैन ने सद्दीक मंजिल चौक पर दिनदहाड़े नमिता देवी की हत्या की थी। वह इस मामले का मुख्य आरोपी है।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने पर टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार और टीओपी-1 के प्रभारी सरस कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।