Uncategorized

भाजपा की सरकार बनी तो बंद हो जाएंगी सभी जनकल्याणकारी योजनाएं: मंत्री मिथिलेश ठाकुर

विभिन्न पंचायतों से 500 से अधिक लोग झामुमो में शामिल

गढ़वा। गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से भाजपा, बसपा, और अन्य दलों को छोड़कर 500 से अधिक लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की सदस्यता ग्रहण की। मंगलवार को झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग मंत्री एवं गढ़वा विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर गढ़वा, रंका, मेराल आदि प्रखंडों के विभिन्न गांवों से आए इन लोगों ने झामुमो का दामन थामा।

इस मौके पर सभी ने आगामी विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर को जिताने का संकल्प लिया। मंत्री ठाकुर ने सभी का स्वागत करते हुए माला व पार्टी का पट्टा पहनाकर उन्हें पार्टी में शामिल किया।

झामुमो में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से गढ़वा प्रखंड के चेतना गांव से हिमांशु मिश्रा के नेतृत्व में परवेज खान, शाहिद खान, कृष्णा राम, रमेश बिंद, बीपी पासवान, मुकेश बिंद, रमकंडा प्रखंड से चेटे पंचायत के सिसवा ग्राम से भाजपा छोड़कर कमेश परहिया, उमेश परहिया, श्रवण लोहरा, दिलीप कोरवा, अजय सिंह, रिजवाना बीबी, रंका प्रखंड के चुटिया पंचायत अंतर्गत भौरी ग्राम से पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह, राजदेव तिवारी शामिल थे। इसके अतिरिक्त बसपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामलोचन राम सहित कई अन्य लोगों ने भी झामुमो की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर मंत्री ठाकुर ने कहा, “सभी लोग झामुमो के चुनाव चिन्ह ‘तीर-धनुष’ पर मतदान करें और अन्य लोगों को भी वोट देकर भारी मतों से जीताने की अपील करें, ताकि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार फिर से बन सके।” उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को जारी रखने के लिए झामुमो की जीत आवश्यक है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भाजपा की सरकार बनी, तो सभी जनकल्याणकारी योजनाएं बंद हो जाएंगी।

मौके पर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा, चंदन जायसवाल, मनीष कमलापुरी सहित अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

आगे पढ़िए...
नीचे दिए बटन पर क्लिक करके हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button