गढ़वा: झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने भाजपा के गढ़ में सेंध लगाते हुए रमकंडा प्रखंड के रक्सी गांव से 300 से अधिक लोगों को अपने पाले में कर लिया है। उमेश यादव के नेतृत्व में भाजपा छोड़कर झामुमो में शामिल होने वाले इन लोगों ने गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी व झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के समर्थन में यह कदम उठाया है।
मंत्री श्री ठाकुर के जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा छोड़कर झामुमो में शामिल होने वालों का स्वागत करते हुए उन्होंने सभी को माला और पार्टी का पट्टा पहनाया। उन्होंने नए सदस्यों को पार्टी में शामिल कर झामुमो के विचारधारा और विकास के मार्ग पर एकजुट होकर आगे बढ़ने की अपील की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्टी में शामिल होने वालों में राजू केशरी, मोती प्रसाद केशरी, सुभाष प्रसाद केशरी, गंभीरा यादव, बलराम यादव, संजय यादव, शरद यादव, काशीनाथ यादव, अमेरिका यादव, सुनील यादव, प्रमोद केशरी, ललन चौधरी, राजू प्रसाद केशरी, गौतम यादव, नरेंद्र दुबे, संजय चौधरी, कौशल केशरी, लगन चौधरी, सुरेंद्र भुईयां, छत्रपाल मांझी, उदय यादव, राजकुमार मोची, विरेंद्र भुईयां, धनुक भुईयां, अनिता कुंअर, ज्ञान्ति देवी, भोला भुईयां सहित 300 से अधिक नाम शामिल हैं।
मंत्री श्री ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि यह शामिल होना केवल पार्टी में नहीं, बल्कि एक नए झारखंड के निर्माण में सहयोग देने का प्रतीक है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे तीर-धनुष चुनाव चिन्ह पर वोट देकर झामुमो को समर्थन दें और क्षेत्र में विकास की गति को बनाए रखने के लिए झामुमो के नेतृत्व में आगे बढ़ें।