बंशीधर नगर थाने की पुलिस ने गत माह थाना क्षेत्र के जंगीपुर बस्ती और उसका कला (चौबेडीह) में हुई चोरी के मामलों का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चोरी में शामिल विनोद भुईयां नामक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 14 मोबाइल, चांदी के दो सेट पायल, कांसे का लोटा व थाली, एसीईआर कंपनी का लैपटॉप और चोरी में इस्तेमाल की गई बिना नंबर प्लेट की मोडिफाई हीरो स्प्लेंडर बाइक बरामद की है।
अपराध की कड़ी:
विनोद भुईयां उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के बीजपुर थाना क्षेत्र के सिरसोती टोला महुआबारी का रहने वाला है और वह श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के कोरया गांव में अपने ससुराल में रहकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।
कैसे हुआ खुलासा?
गुरुवार को नगर ऊंटारी थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह ने बताया कि 19 नवंबर को जंगीपुर बस्ती निवासी अनुज चंद्रवंशी और चौबेडीह निवासी गीता देवी के घर अज्ञात चोरों ने चोरी की थी। अनुज चंद्रवंशी के घर से दो मोबाइल और आभूषण, जबकि गीता देवी के घर से आभूषण और पैसे चोरी हुए थे।
इन घटनाओं के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। इस टीम ने तकनीकी साक्ष्य और गुप्तचर की मदद से बुधवार को विनोद भुईयां को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान विभिन्न स्थानों से बरामद किया गया।
चौंकाने वाला खुलासा:
पूछताछ में विनोद ने बताया कि उसने श्री बंशीधर नगर बाजार और थाना क्षेत्र के अन्य स्थानों पर भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। गढ़वा थाना क्षेत्र में भी वह सक्रिय था। उसने पुलिस को बताया कि चोरी के आभूषण स्टील के बक्से में रखकर डैम में छिपाए गए हैं। पुलिस जल्द ही उसे रिमांड पर लेकर मामले की और जांच करेगी।
आपराधिक इतिहास:
पुलिस के अनुसार, विनोद भुईयां का यूपी में भी आपराधिक इतिहास रहा है। मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। प्रेसवार्ता में इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह के साथ थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, सअनि संजय पासवान सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।