चंदवा: जमीन समाधि सत्याग्रह शुरू, किसानों ने सरकार को घेरा

किसानों का बड़ा विरोध, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

चंदवा के कामता पंचायत सचिवालय के समीप रविवार से किसानों ने अनिश्चितकालीन ‘जमीन समाधि सत्याग्रह’ शुरू कर दिया

पंचायत समिति सदस्य अयूब खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि टोरी-चंदवा NH 99 (New 22) पर फ्लाईओवर और फुटब्रिज का निर्माण कार्य ठप पड़ा है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी हो रही है।

फुटब्रिज और फ्लाईओवर नहीं बनने से दिक्कतें बढ़ीं

CNT एक्ट के उल्लंघन का आरोप

सत्याग्रह में शामिल किसानों का आरोप है कि लातेहार जिले में CNT एक्ट का उल्लंघन कर भूमाफिया जमीन की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं

“CNT एक्ट के तहत आने वाली जमीन की अवैध रजिस्ट्री कराई जा रही है। प्रशासन चुप बैठा है, जबकि गरीबों के अधिकारों का हनन हो रहा है।” – किसानों का बयान

पंचायती राज व्यवस्था पर सवाल

किसानों ने पंचायत व्यवस्था पर भी सवाल उठाए।

सरकार से की ये मांगें

किसानों ने इस सत्याग्रह के जरिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की

‘न्यूज़ देखो’ की नज़र

क्या सरकार इस सत्याग्रह को गंभीरता से लेगी? क्या किसानों की मांगों को जल्द सुना जाएगा? इस बड़े आंदोलन पर ‘न्यूज़ देखो’ की पैनी नज़र बनी रहेगी, क्योंकि “हर खबर पर रहेगी हमारी नज़र”

Exit mobile version