छत्तीसगढ़ की तर्ज पर झारखंड में भी पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग, पलामू में सौंपा गया ज्ञापन

पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून की मांग

झारखंड के पलामू जिले में पत्रकारों के साथ हो रहे अत्याचार, फर्जी मुकदमे और हमलों को लेकर पत्रकार संगठनों ने विरोध जताया है। झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के निर्देश पर पांडू और उंटारी रोड प्रखंड के पत्रकारों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) को माननीय राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा

स्वतंत्र पत्रकारिता पर बढ़ते खतरे

पत्रकार जब भी भ्रष्टाचार और सामाजिक बुराइयों को उजागर करते हैं, तो उन्हें दबाव, धमकियों और फर्जी मुकदमों का सामना करना पड़ता है। इससे उनकी सुरक्षा और स्वतंत्र पत्रकारिता पर खतरा मंडराने लगता है। पत्रकारों ने छत्तीसगढ़ की तर्ज पर झारखंड में भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है, ताकि वे बिना भय के निष्पक्ष पत्रकारिता कर सकें।

ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख पत्रकार

इस अवसर पर झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पलामू जिला प्रभारी अनिल शर्मा के नेतृत्व में पत्रकारों ने अपनी मांगों को मजबूती से रखा। ज्ञापन सौंपने वालों में तीर्थराज दुबे, मनोज सिंह, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, मो. सफी, सकेंद्र राज, उदित चौधरी और लवकुश सिंह शामिल रहे।


News देखो

झारखंड, गढ़वा, पलामू और गिरिडीह की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहें ‘News देखो’ के साथ। हम आपको पहुंचाएंगे हर अपडेट सबसे पहले!

Exit mobile version