चिनिया में हाथियों का आतंक जारी, 38 वर्षीय युवक को कुचलकर मार डाला

हाथी के हमले में युवक की दर्दनाक मौत

प्रतिनिधि, चिनिया: चिनिया वन क्षेत्र के चिरका गांव में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। रविवार रात करीब 8 बजे, 38 वर्षीय राजकुमार सिंह उर्फ मधु सिंह को हाथी ने कुचलकर मार डाला।

घर लौटते समय हुआ हमला

जानकारी के मुताबिक, राजकुमार सिंह तेतर टोला से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे घर के पास पहुंचे, वहां पहले से ही एक हाथी धान खा रहा था। हाथी ने राजकुमार को देखते ही हमला कर दिया और पटक-पटक कर उनकी जान ले ली

गांव में दहशत का माहौल

घटना की खबर फैलते ही गांव में दहशत का माहौल बन गया। लोग डर से अपने घरों में दुबक गए। सूचना मिलते ही वन विभाग और चिनिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर चिनिया वन परिसर ले गई। सोमवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेजा गया

वन विभाग ने की मुआवजे की घोषणा

वन विभाग ने मृतक के परिवार को 50 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि दी और सरकारी प्रावधान के तहत 4 लाख रुपये मुआवजा देने की बात कही।

हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा

गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले ही नक्सिली गांव के पाला माटी टोला निवासी छत्रधारी सिंह को भी हाथी ने कुचलकर मार डाला था। इस दूसरी घटना के बाद प्रखंड में भय का माहौल गहरा गया है।

मौके पर पहुंचे वन विभाग और पुलिस के अधिकारी

घटना स्थल पर वनपाल अनिमेष कुमार, प्रेमचंद दास, हेमंत तिर्की, राधेश्याम और सब-इंस्पेक्टर नवीन कुमार राणा, कासिम हुसैन, संतोष कुमार उपस्थित रहे।

हाथियों के हमलों की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय हैं। प्रशासन को जल्द समाधान निकालना चाहिए। ऐसी ही ताजा और जरूरी खबरों के लिए जुड़े रहें “News देखो” के साथ।

Exit mobile version