Site icon News देखो

पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर गारु प्रखंड कार्यालय में शोकसभा, दो दिन रहेगा कार्यालय बंद

#लातेहार #शोकसभा : गुरुजी को दी गई श्रद्धांजलि, कार्यालयीन कार्य स्थगित

गारु प्रखंड कार्यालय में गूंजा गुरुजी का नाम

झारखंड के माननीय पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के निधन पर पूरे राज्य में शोक की लहर है। इसी क्रम में गारु प्रखंड कार्यालय में सोमवार को शोकसभा आयोजित हुई। सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की

झारखंड आंदोलन के पुरोधा को भावभीनी श्रद्धांजलि

सभा में मौजूद अधिकारियों ने कहा कि स्वर्गीय शिबू सोरेन झारखंड आंदोलन के पुरोधा रहे, जिन्होंने आदिवासी समाज की आवाज को राष्ट्रीय पटल पर मजबूती से रखा। उनके निधन से राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा: “गुरुजी का जाना झारखंड के लिए एक युग का अंत है। उनके दिखाए रास्ते पर चलना ही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”

राज्य सरकार का निर्देश: दो दिन शासकीय अवकाश

राज्य सरकार ने उनके सम्मान में 4 और 5 अगस्त को सभी सरकारी कार्यालय बंद रखने का आदेश दिया है। बीडीओ ने बताया कि इन दो दिनों तक शोक स्वरूप कोई भी कार्यालयीन कार्य नहीं होगा।

न्यूज़ देखो: झारखंड की आत्मा को श्रद्धांजलि

शिबू सोरेन के निधन से झारखंड ने अपना संघर्षशील प्रहरी और आदिवासी अस्मिता की आवाज खो दी है। गारु की यह शोकसभा सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि उस विचारधारा को याद करने का क्षण है जिसने झारखंड को पहचान दिलाई।
हर खबर पर रहेगी हमारी नजर।

गुरुजी की स्मृतियां रहेंगी अमर

आज जब झारखंड शोक में है, तब जरूरत है कि हम सब गुरुजी के दिखाए रास्ते पर चलें। कृपया इस खबर को शेयर करें और कॉमेंट में अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करें।

Exit mobile version