DistrictGarhwa

डीजे का साउंड कम करने को लेकर हुई विवाद की घटना में मारपीट, एक दर्जन लोग घायल

सदर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर पंचायत के भैंसमरवा गांव में मारपीट की घटना में एक पक्ष के एक दर्जन लोग घायल हो गए। घटना में घायल अंदेश उराव की पत्नी रीता देवी, अमरेश उरांव की पत्नि रीना देवी, सतेंद्र ऊराव की पत्नि मंजरौती देवी, विजय ऊराव की पत्नी मानती देवी, अमरेश उरांव उसका पुत्र विकास उरांव, कपिल देव उरांव, जितेंद्र उरांव, पवन उरांव, निरंजन उरांव का नाम शामिल है। घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में घायल अमरेश उराव ने बताया कि मनान नामक डीजे भैंसमरवा गांव से गुजर रहा था। इस बीच हम सभी के बच्चे और गाय बकरी भैंस डीजे का आवाज सुनकर इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच राजू उरांव ने डीजे का साउंड कम करने के लिए बोला तो सगीर अंसारी और उनके साथ आए लोग गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। किसी तरह वहा से हम सभी बीच बचाव कर वहा से भाग निकले। कुछ देर बाद दोबारा सगीर अंसारी अपने साथ 40 से 50 की संख्या में लोग गांव में लेकर आया। इसके बाद हम सभी को गाली गलौज करते हुए लाठी, डंडा, गड़ासा आदि से लैस होकर लोग हम सभी पर मारपीट करना शुरु कर दिया। घटना के बाद किसी तरह हम सभी भाग कर गढ़वा थाना पहुंचे। और प्राथमिक दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया है।

इस संबंध में थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया की प्रतापपुर पंचायत के भैंसमरवा गांव में डीजे बजा कर जा रहे प्रचार गाड़ी में साउंड कम करने को लेकर हुई विवाद में मारपीट की घटना घटी है। एक पक्ष के द्वारा थाना में आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की छानबीन की जा रही है। जल्दबाजी में कुछ भी कहना उचित नहीं है।

आगे पढ़िए...
नीचे दिए बटन पर क्लिक करके हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें

Related News

Back to top button