DistrictGarhwa

दीपदान कर श्रद्धालुओं ने की महागौरी की आराधनानमन को झुके शीश

गढ़वा मां गढ़ देवी मंदिर में दीप दान को लेकर काफी संख्या में श्रद्धालु की भीड़ पहुंची वही भक्त माता देवी का आठवां स्वरूप महागौरी यानी पार्वती सभी पाप कर्मों के काले आवरण से मुक्ति पाने व आत्मा को फिर से पवित्र व स्वच्छ बनाने के लिए अष्टमी को महागौरी पूजा की जाती है। नवरात्रि की महाअष्टमी पर रविवार को मां दुर्गा के महागौरी रूप की पूजा की गई। भक्तों ने उपवास रखकर माता का जागरण किया। ऐसी मान्यता है कि मां दुर्गे के सभी रूपों में महागौरी का रूप सबसे उत्तम रूप माना जाता है। मां अष्टमी के दिन सुबह में ही माता को चुनरी चढ़ाने में के साथ ही पूजा प्रारंभ हो जाती है। महाअष्टमी, 6 से अष्टमी पूजन पाठ आरती एवं पुष्पांजलि व संधीपूजन एवं सुबह 6.52 बजे पर महादीपदान किया गया।

महादीप दान के द्वारा खासकर महिलाओं के लिए संधी पूजा को लेकर काफी अधिक संख्या में पूजा पंडालों में भीड़ दिखी। वैसे तो सभी पूजा पंडालों के पट खुलते ही चहल पहल बढ़ गई है। लोगों का माता के दरबार में दर्शन के लिए आना जाना लगा हुआ था। संघत मोहल्ला स्थित मां भवानी संघ, टंडवा स्थित भारत संघ, भागलपुर जय मां शेरावाली संघ, शिव शक्ति संघ, जय माता दी संघ, भागलपुर मोहल्ला सहित आदि पूजा पंडाल व मंदिरों में भी महा अष्टमी का दीपदान प्रज्वलित किया गया। संधी पूजा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। शहर तो शहर ग्रामीण क्षेत्र में भी दशहरे के अवसर पर कहीं प्रवचन तो कहीं भक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसे लेकर दशहरे की रौनक इस वर्ष काफी उत्साह पर है।

ये लोग रहे उपस्थित
पुजारी राजन पांडे, गढ़ परिवार के रणविजय सिंह, विश्रामपुर विधानसभा के ईश्वर सागर चंद्रवंशी, कंचन साहू, विनोद जयसवाल, जगजीवन बघेल, चिंटू पांडे, मनु पांडे, अरुण पटवा, अनिल बघेल, विनोद प्रसाद उर्फ करीमन बघेल, चंदन जयसवाल, अशीष अग्रवाल, राजेश प्रसाद, मधु कुमार, रवि केशरी, हेमेंद्र सिंह, अरविंद पटवा, राहुल डिसूजा, ऋषि जसवाल, उमेश केशरी, जय पटवा, हिंदू सागर, दीपक सरदार, अस्मित चद्रवंशी, रंजू सोनी, अरुण कुमार, संभू जसवाल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

आगे पढ़िए...
नीचे दिए बटन पर क्लिक करके हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें

Related News

Back to top button