
#देवघर #जसीडीह #अग्निकांड #घरजलकरराख #फायरब्रिगेड #प्रशासन : अहले सुबह लगी आग, सात क्विंटल धान सहित सारा सामान जलकर नष्ट।
देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत भोक्ताडीह गांव में मंगलवार की अहले सुबह एक भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई। गांव निवासी अवधेश कुमार के घर में करीब सुबह 4 बजे अचानक आग लग गई, जिसने देखते ही देखते पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया।
- जसीडीह थाना क्षेत्र के भोक्ताडीह गांव की घटना
- अहले सुबह 4 बजे लगी भीषण आग
- सात क्विंटल धान, पुआल, साइकिल जलकर राख
- प्रधानमंत्री/सरकारी आवास योजना का सीमेंट भी नष्ट
- फायर ब्रिगेड ने समय पर पहुंचकर आग पर पाया काबू
देखते ही देखते मकान बना आग का गोला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की लपटें इतनी तेज थीं कि परिवार को संभलने का मौका तक नहीं मिला। कुछ ही देर में पूरा घर जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड में घर में रखा करीब सात क्विंटल धान, पुआल, एक साइकिल तथा सरकारी आवास योजना के तहत मकान निर्माण के लिए लाया गया पूरा सीमेंट जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया।
फायर ब्रिगेड ने बचाई आसपास की बस्तियां
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, जिससे आसपास के घरों को जलने से बचा लिया गया। यदि समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं पाया जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
भारी आर्थिक क्षति, परिवार सदमे में
इस हादसे में पीड़ित परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। आग से घर का लगभग सारा सामान जलकर खाक हो गया, जिससे परिवार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
जांच में जुटी पुलिस, मुआवजे की मांग
जसीडीह थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा एवं सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की है।
न्यूज़ देखो: स्थानीय घटनाएं, भरोसेमंद रिपोर्ट
ग्रामीणों का कहना है कि पीड़ित परिवार को शीघ्र राहत नहीं मिली, तो उनका जीवन यापन करना मुश्किल हो जाएगा।

