Site icon News देखो

धानगरटोला में लगा धरती आबा शिविर, सैकड़ों ग्रामीणों ने योजनाओं का उठाया लाभ

#गारु #जनजातीय_अभियान : ग्राम पंचायत भवन में हुआ एक दिवसीय शिविर — आधार, राशन, पेंशन, स्वास्थ्य सहित कई योजनाओं पर हुआ onsite समाधान

धानगरटोला में जनसेवा का सफल आयोजन

गारु प्रखंड अंतर्गत धानगरटोला पंचायत भवन में बुधवार को ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ के तहत एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार, अंचलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा और पंचायत की मुखिया प्रभा देवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

कई गांवों से पहुंचे लाभुक, मिला मौके पर समाधान

धागरटोला, सामोध टोला, गारू, लुहूरटांड, पुर्णिहेसागअरमु, मिर्चइ, सुरकुमी, बेसनाखाड, भंवरबंधा भुइयां टोली, मारोमाड सहित कई गांवों से सैकड़ों ग्रामीण शिविर में पहुंचे। उन्होंने आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, जाति और निवास प्रमाण पत्र, जनधन खाता, वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन, तथा मुद्रा लोन (JSLPS के तहत) जैसे विषयों पर आवेदन जमा किए।

कई मामलों का हुआ तत्काल निष्पादन

शिविर में कई आवेदनों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि बाकी पर कार्रवाई प्रक्रिया जारी है। लोगों को बताया गया कि दस्तावेज़ों की जांच पूरी होते ही उन्हें लाभ मिलेगा

स्वास्थ्य शिविर में भी उमड़ी भीड़

स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए ओपीडी शिविर में ग्रामीणों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया और प्राथमिक उपचार की सुविधा का लाभ उठाया। यह सेवा उन ग्रामीणों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हुई जो सामान्य बीमारियों के लिए डॉक्टर तक नहीं पहुंच पाते हैं।

सभी विभागों ने निभाई भूमिका

शिविर में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, पंचायत सचिव अंजुम निशा, रोजगार सेविका सुमन कुमारी, अंकित एक्का, ईएमओ साकेत कुमार, सीआई ओमप्रकाश समेत सभी विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे और उन्होंने अपने-अपने मोर्चे पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया।

न्यूज़ देखो: जनजातीय इलाकों में पहुंचती योजनाओं की ज़मीनी तस्वीर

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का मुख्य उद्देश्य जनजातीय इलाकों तक सरकारी योजनाओं को प्रभावशाली तरीके से पहुंचाना है। गारु के धानगरटोला शिविर ने दिखाया कि अगर प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधि साथ मिलकर काम करें, तो व्यवस्था लोगों के दरवाज़े तक पहुंच सकती है। न्यूज़ देखो इस तरह की सकारात्मक पहलों की पड़ताल और प्रचार करता रहेगा, ताकि हर जरूरतमंद तक सेवा पहुंचे।
हर खबर पर रहेगी हमारी नजर।

आइए, ऐसे शिविरों को सिर्फ लाभ लेने का माध्यम नहीं, बल्कि सक्रिय नागरिक सहभागिता का मंच बनाएं। इस खबर पर अपनी राय जरूर दें, इसे शेयर करें और उन तक पहुंचाएं जो इन योजनाओं से वंचित हैं।

Exit mobile version