पटना: बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के आवास पर आज दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य गणमान्य नेता शामिल हुए। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सभी को बधाई देते हुए कहा, “आने वाला समय सभी के लिए विकास, समृद्धि और खुशियां लेकर आए।”
राज्यपाल ने किया महाकुंभ का जिक्र
राज्यपाल ने बताया कि वह प्रयागराज में महाकुंभ में संत के बुलावे पर शामिल होने जा रहे हैं। उन्होंने मकर संक्रांति के इस अवसर को भारतीय संस्कृति का प्रतीक बताया।
डिप्टी सीएम ने दिया सांस्कृतिक पुनर्जागरण पर जोर
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “भगवान भास्कर (सूर्य देव) ‘दक्षिणायण’ से ‘उत्तरायण’ की ओर प्रस्थान कर चुके हैं। मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर सहभोग प्रसाद और सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से करवाया गया। आज का दिन भगवान शंकर को समर्पित है, और महाकुंभ के शाही स्नान के शुभारंभ से भारतीय संस्कृति को नई ऊर्जा मिलेगी।”
सीएम नीतीश कुमार भी पहुंचे भोज में
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दही-चूड़ा भोज में भाग लिया और इसे बिहार की सांस्कृतिक परंपरा का अहम हिस्सा बताया। इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने माहौल को और खास बना दिया।
बिहार की राजनीति और संस्कृति से जुड़ी ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें ‘न्यूज देखो’ के साथ।