चिनिया थाना क्षेत्र के खुरी गांव निवासी स्व. सुरजदेव भुईयां के 30 वर्षीय पुत्र प्रदीप भुईयां का शव दो दिन बाद उनके घर से थोड़ी दूरी पर स्थित उनके ही कुएं में मिला। बताया जा रहा है कि मंगलवार को प्रदीप भुईयां और विश्वनाथ भुईयां साथ में शराब पीने गए थे, जिसके बाद से प्रदीप घर नहीं लौटा। परिजनों ने बुधवार से उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार सुबह गांव के लोगों ने उसी कुएं में शव देखा, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। इसकी सूचना ग्रामीणों ने चिनिया थाना प्रभारी अमित कुमार को दी।
सूचना पर थाना प्रभारी अमित कुमार, एएसआई सुखराम उरांव, एएसआई कृष्णा कुमार साव और पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया।
बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले प्रदीप भुईयां की मां पर डायन होने का आरोप लगाते हुए गांव के ही विश्वनाथ भुईयां ने उनकी हत्या कर दी थी। हत्या के आरोप में जेल की सजा काटकर हाल ही में विश्वनाथ गांव लौटा था। इसी के साथ प्रदीप और विश्वनाथ ने शराब पीने का कार्यक्रम बनाया था। दो दिन बाद प्रदीप का शव कुएं में मिलने से शक की सुई एक बार फिर विश्वनाथ भुईयां की ओर घूम गई है। घटना के बाद से विश्वनाथ ने अपने घर में ताला लगाकर परिवार के साथ कहीं चला गया है।
थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है। जल्द ही यह पता लगाया जाएगा कि प्रदीप कुएं में कैसे गिरा और घटना के पीछे क्या कारण था।