दुमका: जमीन विवाद में कुल्हाड़ी से हमला, गंभीर रूप से घायल, आरोपी गिरफ्तार

हाइलाइट्स :

जमीन विवाद में कुल्हाड़ी से हमला

गोपीकांदर थाना क्षेत्र के गुम्मापहाड़ी राय टोला में जमीन विवाद के चलते सत्तू हेंब्रम ने कुल्हाड़ी से हमला कर अनिल राय को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले के बाद परिजनों ने अनिल को अमड़ापाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दुमका रेफर कर दिया गया। हालत बिगड़ने पर उसे धनबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पत्नी ने बताया जमीन विवाद का पूरा मामला

अनिल राय की पत्नी मालोती देवी ने बताया कि घर के पास की बाड़ी को लेकर सत्तू हेंब्रम जबरन कब्जा करना चाहता था। विवाद बढ़ने पर ग्रामीणों के हस्तक्षेप से अमीन बुलाकर जमीन की मापी कराई गई, जिसमें बाड़ी अनिल राय के हिस्से में आई। इसके बावजूद सत्तू हेंब्रम उस पर अधिकार जमाने की कोशिश कर रहा था

शनिवार को जब सत्तू सूखे पेड़ को जबरन काट रहा था, तब अनिल राय ने उसे रोकने की कोशिश की। इसी दौरान पीछे से कुल्हाड़ी से वार कर अनिल को घायल कर दिया

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही गोपीकांदर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सत्तू हेंब्रम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

‘न्यूज़ देखो’ की नज़र हर खबर पर!

झारखंड से जुड़ी ऐसी ही ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहें ‘न्यूज़ देखो’ के साथ।

Exit mobile version