Site icon News देखो

दुमका में वन धन विकास केंद्र की महिलाओं को मिला लघु वनोपज संग्रह टूल किट

वनोपज संग्रह में महिलाओं को मिलेगा सहयोग

दुमका: सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) उमेश कुमार मंडल ने पीएम-जनमन वन-धन विकास केंद्र की लाभुक महिलाओं के बीच झारखंड राज्य लघु वनोपज महासंघ द्वारा प्रदत्त लघु वनोपज संग्रह टूल किट का वितरण किया।

110 सदस्यों के साथ संचालित हो रहा वन धन विकास केंद्र

राजबांध पंचायत अंतर्गत फिटकोरिया एवं ऊपरमुर्गाथली गांव में गठित 110 सदस्यीय वन धन विकास केंद्र पीवीटीजी समुदाय के सर्वांगीण विकास एवं उनकी आजीविका संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

18 सेट टूल किट से बढ़ेगी आय

बीडीओ ने वन धन विकास केंद्र का निरीक्षण भी किया और बताया कि इन 18 सेट टूल किट से महिलाओं को जंगल से वनोपज संग्रह एवं एकत्रीकरण में सहायता मिलेगी, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी।

कार्यक्रम में शामिल अधिकारी

इस कार्यक्रम में जेएसएलपीएस से निर्मल कुमार वैद्य, रिकू कुमार, तेजनारायण सिंह, सामू वेदिया एवं सखी मंडल की कई दीदियां मौजूद रहीं।

‘न्यूज़ देखो’ से जुड़े रहें ताजा खबरों के लिए

झारखंड की महत्वपूर्ण खबरों और स्थानीय विकास योजनाओं की ताजा अपडेट के लिए न्यूज़ देखो को फॉलो करें।

Exit mobile version