Site icon News देखो

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार मवेशियों की मौत, किसानों ने मुआवज़ा की मांग की

कोलेबिरा। कोलेबिरा प्रखंड क्षेत्र के टुटीकेल पंचायत अंतर्गत रायबेड़ा पेसार डांड़ टोली में शुक्रवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यहाँ वज्रपात की चपेट में आने से तीन किसानों के कुल चार मवेशियों की मौत हो गई। इस घटना से पीड़ित किसानों के बीच गहरा दुख और आर्थिक संकट छा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृत मवेशियों में सिमोन डुंगडुंग के दो बैल, संगराज डुंगडुंग का एक बैल और सेमन डुंगडुंग का एक बैल शामिल है। बताया गया कि शाम करीब चार बजे सभी बैल टांड़ में चर रहे थे। अचानक मौसम बिगड़ने लगा और तेज बारिश के साथ बिजली कड़कने लगी। इसी दौरान वज्रपात हुआ और चारों मवेशियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही गाँव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना कांग्रेस पश्चिमी मंडल अध्यक्ष राकेश कोनगाड़ी को दी। उन्होंने तुरंत पशुपालन पदाधिकारी को फोन कर मामले की जानकारी दी और पीड़ित किसानों को शीघ्र मुआवज़ा दिलाने की बात कही।

राकेश कोनगाड़ी ने बताया कि यह घटना किसानों के लिए गहरा आघात है, क्योंकि बैल ग्रामीण अंचल के किसानों की खेती-किसानी का प्रमुख साधन होते हैं। एक साथ चार बैल की मौत ने किसानों की आजीविका पर संकट खड़ा कर दिया है।

पीड़ित किसानों ने पशुपालन विभाग और प्रखंड प्रशासन से गुहार लगाते हुए उचित मुआवज़ा देने की मांग की है, ताकि वे दोबारा खेती-किसानी का कार्य जारी रख सकें।

इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण अंचलों में आकाशीय बिजली से होने वाले नुकसान की समस्या को उजागर किया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से यह भी आग्रह किया है कि भविष्य में ऐसे हादसों से बचाव के लिए ठोस कदम उठाए जाएँ।

Exit mobile version