गलत सलाह से बचे: कपूर खाकर युवक बीमार, चल रहा इलाज

गढ़वा : पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र अंतर्गत सिगसिगी गांव निवासी सुखाड़ी चौधरी के पुत्र सूर्यदेव चौधरी (35 वर्ष) ने रविवार को अधिक मात्रा में कपूर खा लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। गढ़वा सदर अस्पताल में उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

स्वजनों ने बताया कि सूर्यदेव को बवासीर की समस्या है। किसी ने उसे सलाह दी थी कि केला और कपूर खाने से बवासीर ठीक हो सकता है। इस पर सूर्यदेव ने केला के साथ अधिक मात्रा में कपूर खा लिया।

कुछ ही देर बाद सूर्यदेव की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद स्वजनों ने तुरंत उसे गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि सूर्यदेव की स्थिति अब खतरे से बाहर है।

“गलत सलाह के कारण यह घटना घटी है। कपूर का सेवन स्वास्थ्य के लिए घातक हो सकता है।” – चिकित्सक

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी समस्या के इलाज के लिए बिना चिकित्सीय सलाह के घरेलू उपाय अपनाने से बचें।

न्यूज़ देखो के साथ जुड़े रहें। गढ़वा और आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें ‘न्यूज़ देखो।’

Exit mobile version