गरीब बेटियों के हाथ पीले करने की मुहिम, अधिवक्ताओं ने बढ़ाया सहयोग

भिक्षाटन कार्यक्रम का शुभारंभ

गढ़वा कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी द्वारा 19 फरवरी को दानरो नदी छठ घाट पर आयोजित होने वाले 351 कन्याओं के सामूहिक विवाह को लेकर भिक्षाटन कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को गढ़वा अधिवक्ता संघ के कार्यालय से की गई।

इस दौरान अधिवक्ताओं ने संस्था के सचिव विकास कुमार माली की झोली में अपना सहयोग प्रदान किया। सामूहिक विवाह की इस पहल को लोगों ने खूब सराहा। अधिवक्ताओं ने कहा कि संस्था गरीब और असहाय कन्याओं के लिए जो मुहिम चला रही है, वह सराहनीय है। इससे ऐसे परिवारों को राहत मिल रही है जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी बेटियों की शादी नहीं कर पाते थे।

सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अभियान

संस्था के प्रयासों से अब ये माता-पिता खुशी-खुशी अपनी बेटियों का हाथ पीला कर रहे हैं। अधिवक्ताओं ने यह भी कहा कि कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी न केवल विवाह आयोजन कर रही है, बल्कि दहेज प्रथा, बाल विवाह और भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ भी जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही है।

“संस्था का यह प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का एक महत्वपूर्ण कदम है।”

सहयोग से निरंतरता का विश्वास

संस्था के सचिव विकास कुमार माली ने कहा कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है। यदि इसी तरह सहयोग मिलता रहा तो गढ़वा जिला सहित अन्य राज्यों में भी गरीब बेटियों का विवाह निरंतर कराया जाता रहेगा।

इस अवसर पर विभूति पांडे, राजेश कुमार सिन्हा, हसीबुल्ला अंसारी, महजबीन साहिबा सहित संस्था के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

‘न्यूज़ देखो’ का संदेश

गढ़वा समेत झारखंड के हर जिले की बड़ी खबरों के लिए ‘न्यूज़ देखो’ से जुड़े रहें। हम आपको हर महत्वपूर्ण अपडेट सबसे पहले और सटीक रूप में पहुंचाते रहेंगे।

Exit mobile version