Site icon News देखो

गढ़वा: भाजपा की जीत, सत्येंद्र नाथ तिवारी ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर को हराया, भवनाथपुर से झामुमो का परचम

फ़ाइल फ़ोटो

गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी ने बड़ा उलटफेर करते हुए राज्य के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को 16,772 मतों के अंतर से पराजित किया। सत्येंद्र नाथ तिवारी को कुल 1,31,361 मत मिले, जबकि मिथिलेश ठाकुर को 1,14,589 मत प्राप्त हुए।

भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के अनंत प्रताप देव ने भाजपा के भानु प्रताप शाही को 21,462 मतों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की।

गढ़वा में सीधा मुकाबला

गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और झामुमो के बीच सीधा मुकाबला रहा। क्षेत्र से कुल 20 प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन किसी अन्य उम्मीदवार ने खास प्रभाव नहीं डाला। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गिरनाथ सिंह, जो 18 साल तक विधायक रह चुके हैं, को राजनीतिक विशेषज्ञ तीसरे विकल्प के रूप में देख रहे थे। हालांकि, गिरनाथ सिंह सिर्फ 7,957 मत ही हासिल कर सके।

बहुजन समाज पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रत्याशी भी अपनी जमानत बचाने में नाकाम रहे।

मतगणना की स्थिति

गढ़वा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 20 टेबल पर 23 राउंड में हुई। अधिकांश राउंड में भाजपा के सत्येंद्र नाथ तिवारी बढ़त बनाए रहे। हालांकि, गढ़वा के चिनिया, रंका और रमकंडा प्रखंड के कुछ इलाकों में अंतिम चार राउंड (18वें से 23वें राउंड) में मामूली अंतर से पीछे रहे।

Exit mobile version