Site icon News देखो

गढ़वा जिला के युवक का मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बीना डैम में डूबने से मौत

गढ़वा, बंशीधर नगर: थाना क्षेत्र के मंगरदह गांव के दो युवकों की मौत रविवार को मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बीना डैम में डूबने से हो गई। जानकारी के अनुसार, 5 अक्टूबर को मंगरदह गांव से विवेक कुमार (पिता अक्लू राम), कुबलेश राम (पिता छठन राम), और राजू राम कमाने के लिए सिंगरौली के बीना गए थे। नहाने के दौरान वे तीनों डैम में उतरे, जहां विवेक कुमार गहरे पानी में डूबने लगा। विवेक को बचाने के प्रयास में कुबलेश भी गहरे पानी में चला गया, जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई।

घटना के बाद एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत से दोनों के शव डैम से बाहर निकाले। स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया, और स्वजन बीना के लिए रवाना हो गए हैं।

Exit mobile version