गढ़वा में अदा की गई अलविदा जुमा की नमाज, मस्जिदों में उमड़ी भीड़

#Garhwa – रमजान के आखिरी जुमा पर मुस्लिम समाज में दिखी खास रौनक

अलविदा जुमा की नमाज में उमड़ी भीड़

गढ़वा में रमजान-उल-मुबारक के आखिरी जुमा पर अलविदा नमाज बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ अदा की गई। जिला मुख्यालय और आसपास के इलाकों में हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग नमाज अदा करने पहुंचे।

शहर के जामा मस्जिद रांकी मोहल्ला में पेश इमाम हाफिज अब्दुस्समद, टंडवा मस्जिद में मौलाना शाहजाद आलम मिसवाही, इंदिरा गांधी रोड स्थित छोटी मस्जिद में मौलाना लियाकत हुसैन, उंचरी मस्जिद में मुफ्ती मो. यूनुस, मस्जिद-ए-तैबा मदरसा तबलिगुल इस्लाम में मुफ्ती मोजाहिद हुसैन, फरठिया मस्जिद में मौलाना अब्दुल रहमान और कल्याणपुर मस्जिद में मौलाना यूसूफ अंसारी ने नमाज अदा कराई।

सुबह से ही दिखी रौनक, बच्चों में विशेष उत्साह

नमाज-ए-अलविदा जुमा को लेकर मुस्लिम मोहल्लों में सुबह से ही रौनक देखी गई। खासकर बच्चों में इस मौके पर काफी उत्साह दिखा। छोटे-छोटे बच्चे नए-नए कपड़े पहनकर मस्जिदों में पहुंचे और नमाज में शरीक हुए।

पूर्वाह्न 11 बजे से ही मस्जिदों में भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। वहीं, मस्जिदों के बाहर जकात और फितरा मांगने वालों की भीड़ भी नजर आई।

इफ्तार और कुरआन-ए-पाक की तिलावत का आयोजन

मुस्लिम समुदाय ने इस अवसर पर अपने दिवंगत परिजनों की याद में गरीबों को खाना खिलाया और इफ्तार कराया। रमजान के इस पवित्र महीने में पढ़ी गई कुरआन-ए-पाक को बख्शवाने की परंपरा भी निभाई गई।

‘न्यूज़ देखो’ – आपकी हर धार्मिक परंपरा पर रहेगी हमारी नजर!

अलविदा जुमा का यह पावन अवसर मुस्लिम समाज के लिए खास अहमियत रखता है। गढ़वा जिले में इसे पूरे उल्लास और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। क्या आपने भी इस खास मौके पर कोई धार्मिक अनुष्ठान किया?

कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें!

“हर खबर पर रहेगी हमारी नजर!”

Exit mobile version