गढ़वा और भवनाथपुर विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना राउंड दर राउंड काफी रोचक रही। भवनाथपुर में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी अनंत प्रताप देव और भाजपा के भानु प्रताप शाही के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। वहीं, गढ़वा में भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी ने शुरू से ही झामुमो के मिथिलेश कुमार ठाकुर को कड़ी चुनौती दी।
राउंड दर राउंड बढ़ा जोश
मतगणना के दौरान कार्यकर्ताओं में हर राउंड के बाद उत्साह का माहौल दिखा। भवनाथपुर में जेएमएम और गढ़वा में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही अपनी-अपनी पार्टियों की बढ़त पर जश्न मनाना शुरू कर दिया। सुबह 11 बजे से ही गढ़वा में भाजपा कार्यकर्ता पटाखे फोड़ते नजर आए।
तीसरे पहर बदला समीकरण
शुरुआती बढ़त के बाद जैसे ही दोपहर 3 बजे मतगणना के 16वें राउंड के नतीजे सामने आए। भवनाथपुर में जेएमएम के अनंत प्रताप देव और गढ़वा में भाजपा के सत्येंद्र नाथ तिवारी ने भारी बढ़त बना ली। इसके बाद दोनों ही जगहों पर कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर पहुंच गया।
जश्न और जीत की तैयारी
भवनाथपुर और गढ़वा दोनों ही जगहों पर कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत तय मानकर जश्न की तैयारियां शुरू कर दीं। भवनाथपुर में झामुमो के समर्थक नारेबाजी करते और जुलूस निकालते दिखे, वहीं गढ़वा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर और मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की।
कार्यकर्ताओं का जोश
दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना के दौरान समर्थकों और कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था। जीत के प्रति विश्वास ने सभी कार्यकर्ताओं को पूरे दिन सक्रिय और उत्साहित बनाए रखा। गढ़वा और भवनाथपुर में समर्थकों ने इसे जनता की जीत और अपने नेताओं की मेहनत का नतीजा बताया।