
हाइलाइट्स :
- नगर उंटारी के गोसाईबाग मैदान में हुआ महोत्सव का शुभारंभ।
- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन और अन्य नेताओं ने किया दीप प्रज्वलन।
- 182.72 करोड़ की 27 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन।
- पटाखा अगलगी पीड़ित परिवारों को मिला चार-चार लाख का मुआवजा चेक।
- मुख्यमंत्री ने कनहर जलाशय योजना और धार्मिक स्थलों के विकास की बात कही।
गोसाईबाग मैदान में श्री बंशीधर महोत्सव का उद्घाटन
गढ़वा जिले के नगर उंटारी स्थित गोसाईबाग मैदान में दो दिवसीय श्री बंशीधर महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी एवं विधायक कल्पना सोरेन, विधायक अनंत प्रताप देव और पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर गढ़वा डीसी और एसपी ने सभी मुख्य अतिथियों का शॉल और बुके देकर स्वागत किया। शंख ध्वनि और बैलून उड़ाकर इस राजकीय महोत्सव का शुभारंभ हुआ।
27 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 182 करोड़ 72 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 27 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके साथ ही पिछले दिनों पटाखा दुकान में लगी आग की घटना में मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये का चेक भी सौंपा।
मुख्यमंत्री का संबोधन : ‘हम गांव की सरकार हैं’
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में कहा:
“नगर उंटारी की पावन धरती से इस महोत्सव को राजकीय रूप देने का संकल्प हमने लिया था और आज इसे साकार किया है। हमारी सरकार केवल रांची से नहीं चलती, यह गांव की सरकार है, जनता की सरकार है।”
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और बड़ी विकास योजनाओं पर काम किया जा रहा है। कनहर जलाशय योजना पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि:
“करीब 1200 करोड़ की लागत से बन रही कनहर जलाशय योजना अगले 7 से 8 महीनों में शुरू हो जाएगी और इससे गढ़वा व पलामू के लोगों को पानी की समस्या से राहत मिलेगी।”
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पहली बार मुख्यमंत्री बनने के दौरान ही उन्होंने पलामू और गढ़वा को बिजली से जोड़ने का कार्य शुरू किया था। उन्होंने दावा किया कि पिछले 5 वर्षों में राज्य में इतना विकास हुआ है, जो पिछले 20 सालों में नहीं हुआ।
धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का विकास
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब इस राज्य में सभी धार्मिक स्थलों को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की योजना भी बनाई जा रही है। साथ ही दुबियाखांड मेले को भी राजकीय मेला घोषित किया जा चुका है।
“अगर आपका सहयोग इसी तरह बना रहा, तो आने वाले पांच वर्षों में हमने जितना विकास किया है, उसका सौ गुना और करेंगे।” — मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन



क्या गढ़वा और पलामू को पानी और विकास की सौगात जल्द मिलेगी? क्या धार्मिक पर्यटन को नया आयाम मिलेगा? ऐसे सवालों के जवाब के लिए जुड़े रहिए — हर खबर पर रहेगी हमारी नज़र — ‘न्यूज़ देखो’ के साथ।