गढ़वा में गेहूं काटने गए युवक को विषैले जीव-जंतु ने काटा, हालत गंभीर

#गढ़वा – ढोटी गांव में खेत से लौटते वक्त हुआ हादसा, सदर अस्पताल से हायर सेंटर किया गया रेफर

खेत में काम के दौरान हुआ विषैले जीव-जंतु का हमला

गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोटी गांव निवासी सूबेदार अंसारी उस समय गंभीर रूप से घायल हो गए जब वे अपने गेहूं के खेत में फसल काटने गए थे। घटना के दौरान किसी विषैले जीव-जंतु ने उन्हें काट लिया, जिससे उनकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी।

अचेत अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती

घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद परिजनों ने सूबेदार अंसारी को गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। लेकिन उनकी हालत को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस समय उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Exit mobile version