गढ़वा में राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर कार्यशाला आयोजित, ग्रामीण विकास को लेकर ली गई शपथ

#गढ़वा #पंचायती_राज_दिवस – प्रशासनिक अधिकारियों और ग्रामीण प्रतिनिधियों ने मिलकर लिया पंचायती स्वशासन और स्वच्छता का संकल्प

पंचायती सशक्तिकरण के संकल्प के साथ शुरू हुआ दिवस

गढ़वा के समाहरणालय सभाकक्ष में राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता उपायुक्त शेखर जमुआर ने की। कार्यशाला में पंचायती राज विभाग, झारखंड से आए प्रतिनिधियों द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से पंचायतों की उपलब्धियों, सामुदायिक सहभागिता, और जनजागरूकता कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

स्वच्छता और जनसहभागिता के लिए दिलाई गई शपथ

कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत को सशक्त बनाने, खुले में शौच मुक्त स्थिति को स्थायित्व देने, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर विशेष चर्चा हुई।
“ग्राम पंचायतों को स्वच्छ, सुजल और प्लास्टिक मुक्त बनाना गांधीजी के सपनों को साकार करना है,”
ऐसा कहा उपायुक्त शेखर जमुआर ने।

सभी प्रतिभागियों को इन लक्ष्यों के लिए सामूहिक रूप से शपथ दिलाई गई।

विकेंद्रीकरण और लोकतांत्रिक सशक्तिकरण पर हुआ मंथन

उपायुक्त जमुआर ने कहा कि पंचायती राज लोकतंत्र की नींव है और इसके माध्यम से ही सामाजिक न्याय, महिला सशक्तिकरण, तथा स्थानीय विकास संभव है। उन्होंने जल स्वच्छता समितियों की जिम्मेदारियों और स्थानीय शासन की पारदर्शिता पर भी बल दिया।

कार्यशाला में पंचायतों की क्षमता, चुनौतियों, और विकास की संभावनाओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

जिला स्तर पर अधिकारियों की रही सक्रिय भागीदारी

इस कार्यशाला में उप विकास आयुक्त पशुपति नाथ मिश्रा, जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश, पंचायती राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, और सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

जिले भर में ग्राम और बाल सभाएं, प्रभात फेरी का आयोजन

राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस को लेकर पूरे जिले के प्रत्येक पंचायत में बाल सभा और ग्राम सभा का आयोजन पिरामल फाउंडेशन और पंचायती राज गढ़वा के सहयोग से किया गया।
सभी पंचायतों के विद्यालयों ने प्रभात फेरी निकालकर इस दिवस को जनभागीदारी से जोड़ा।

न्यूज़ देखो : लोकतांत्रिक भागीदारी की हर पहल पर हमारी नज़र

न्यूज़ देखो आपके लिए लाता है स्थानीय शासन और पंचायतों से जुड़ी हर अहम खबर, जो विकास, भागीदारी और न्याय को नई दिशा देती है। पंचायतों के सशक्तिकरण और गांवों के समग्र विकास पर हमारी गहरी नज़र है, क्योंकि —
हर खबर पर रहेगी हमारी नजर।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो कृपया इसे रेट करें और नीचे कमेंट में अपनी राय दें।

Exit mobile version