Site icon News देखो

गढ़वा में पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने खोले गढ़ परिवार के झूठे विकास के राज

#गढ़वा : प्रेस वार्ता में बड़ा हमला, झूठे वादों और घोटालों का किया खुलासा:

झूठे वादों और शिलान्यास का पर्दाफाश

गढ़वा जिले के भवनाथपुर विधानसभा में व्याप्त समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता भानु प्रताप शाही ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि गढ़ परिवार ने हमेशा झूठे वादों से जनता को गुमराह किया है। शंकर प्रताप देव ने खाद कारखाना खोलने का वादा किया, लेकिन आज तक नहीं खुला। राज राजेंद्र प्रताप देव ने सोन डैम के लिए मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा से झूठा शिलान्यास करवाया।

“2014 में अनंत प्रताप देव ने भी पावर प्लांट के नाम पर जनता को धोखा दिया, जबकि जमीन उपयुक्त नहीं थी और सरकार ने 2017 में इसे खारिज कर दिया,” — भानु प्रताप शाही

क्रशर प्लांट कटाई और भ्रष्टाचार का आरोप

उन्होंने कहा कि सेल के क्रशर प्लांट की कटाई के एवज में विधायक अनंत प्रताप देव, उनके पुत्र, भाई दीपक देव और सहयोगी ताहिर अंसारी को चार फॉर्च्यूनर गाड़ियां ठेकेदार द्वारा दी गई हैं। वहीं, उनके ही लोग धरना प्रदर्शन के नाम पर नौटंकी कर रहे हैं। प्रतिदिन 5 से 8 ट्रक प्लांट के अवशेष भेजे जा रहे हैं।

बंशीधर महोत्सव में पक्षपात का मामला

श्री बंशीधर महोत्सव, जो सरकारी कार्यक्रम है, उसे पार्टी के रंग में रंग दिया गया। सबसे दुखद बात यह रही कि वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और सांसद बीडी राम को दलित समझकर नजरअंदाज किया गया।

विकास कार्यों की धीमी रफ्तार पर चिंता

प्रधानमंत्री आवास योजना में अबुवा आवास को बिचौलियों द्वारा शिफ्ट करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन माह में कोई नया विकास कार्य शुरू नहीं हुआ है। उनके कार्यकाल में शुरू किए गए करीब दो दर्जन पुल-पुलिया अभी भी अधर में हैं।

भाजपा का विधानसभा स्तरीय आंदोलन

इन तमाम मुद्दों पर भाजपा ने विधानसभा स्तर पर सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन की घोषणा की है। इस अवसर पर मनोज पहड़िया, अनिल चौबे, दयानंद सोनी, विभूति चौबे, सोना किशोर यादव, मनोज सिंह, संजय यादव, मनु उपाध्याय, प्रेमप्रकाश रमन, रवि पाल, बृजेश चौबे, विमलेश यादव, भानु गुप्ता, निरंजन पाठक, अजित चौबे, अजय सोनी, धनंजय साह, चमन सिंह, विजय जायसवाल, लल्लू ठाकुर और संतोष सिंह उपस्थित थे।

गढ़वा की सियासत पर आपकी नजर होनी चाहिए

गढ़वा की राजनीति में झूठे वादों और घोषणाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे माहौल में सच्ची खबरों को आप तक पहुंचाने का कार्य न्यूज़ देखो लगातार करता रहेगा। हमारे साथ जुड़े रहिए और हर ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं, क्योंकि — हर ख़बर पर रहेगी हमारी नजर।

क्या आपको लगता है जनता के साथ हो रहा है छल?

अगर आप भी मानते हैं कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ झूठे वादे किए जा रहे हैं, तो इस खबर को रेट करें और अपनी कीमती राय नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

Exit mobile version