गढ़वा शहर के चिरोजिया मोड़ स्थित राधिका नेत्रालय में सोमवार को 48 मोतियाबिंद मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया गया। इस अवसर पर राधिका नेत्रालय के निदेशक डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि उनके अस्पताल में लगातार मोतियाबिंद के मरीजों के लिए निशुल्क ऑपरेशन की सुविधा दी जा रही है। गढ़वा जिले के दूरदराज़ इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्रों के लोग भी यहां आकर अपनी आंखों की जांच करवा सकते हैं।
डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि जो भी मरीज मोतियाबिंद से ग्रस्त होते हैं, उनका रजिस्ट्रेशन करके निशुल्क ऑपरेशन किया जाता है। ऑपरेशन के बाद मरीजों को निशुल्क चश्मा और दवाएं भी प्रदान की जाती हैं। उन्होंने कहा कि मोतियाबिंद से प्रभावित लोग राधिका नेत्रालय में आकर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर ऑपरेशन करा सकते हैं, इसके लिए आधार कार्ड और राशन कार्ड लाना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि आज के ऑपरेशन में 48 मरीजों की सफल सर्जरी की गई। वहीं, 2024 से 2025 तक अब तक राधिका नेत्रालय में कुल 946 मोतियाबिंद ऑपरेशन्स किए जा चुके हैं। इस पहल से क्षेत्र के कई लोगों को नेत्र रोगों से राहत मिल रही है।