गढ़वा: राधिका नेत्रालय में 63 मोतियाबिंद मरीजों का हुआ निशुल्क ऑपरेशन

गढ़वा। शहर के चिरोजिया मोड़ स्थित राधिका नेत्रालय में बुधवार को 63 मोतियाबिंद मरीजों का सफलतापूर्वक निशुल्क ऑपरेशन किया गया। इस अवसर पर नेत्रालय के निदेशक डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि अस्पताल में लगातार मोतियाबिंद के मरीजों के निशुल्क ऑपरेशन किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले के ग्रामीण और शहरी इलाकों के लोग अस्पताल आकर अपनी आंखों की जांच करवा सकते हैं। जांच में मोतियाबिंद पाए जाने पर मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, और फिर उनका निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। ऑपरेशन के बाद मरीजों को निशुल्क चश्मा और दवा भी उपलब्ध कराई जाती है।

डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि अस्पताल में अब तक 2024-2025 के दौरान 1196 मोतियाबिंद मरीजों का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है। बुधवार को 63 मरीजों का ऑपरेशन किया गया। उन्होंने कहा कि मोतियाबिंद से ग्रसित लोग आधार कार्ड और राशन कार्ड के साथ राधिका नेत्रालय पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

स्थानीय लोगों ने नेत्रालय के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सेवामूलक कार्य क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बना रहे हैं।

Exit mobile version