गढ़वा: श्री चरण पादुका स्थापना दिवस पर विशेष पूजा एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन

हाइलाइट्स:

श्री चरण पादुका स्थापना दिवस पर विशेष आयोजन

गढ़वा जिले के भगवान महावराह पीठ श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा आश्रम, मरहटिया में 5 मार्च को श्री चरण पादुका स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर विशेष पूजा-पाठ और आरती के साथ सुबह 6 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी। यह फेरी आश्रम से निकलकर नावाडीह, गढ़वा स्थित प्रार्थना गृह, हरैया होते हुए पुनः आश्रम पहुंचेगी।

इसके बाद सफल योनि का पाठ और अघोर महा मंत्र – “अघोरन्ना पारो मंत्र, नास्ति तत्वम गुरो: परम” – का 24 घंटे का अखंड कीर्तन प्रारंभ होगा।

10 बजे चिकित्सा शिविर का उद्घाटन

श्री चरण पादुका स्थापना दिवस के अवसर पर 10 बजे से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे।

शिविर में उपलब्ध विशेषज्ञ डॉक्टर:

‘न्यूज़ देखो’:

श्री चरण पादुका स्थापना दिवस के भव्य आयोजन में धार्मिक श्रद्धालुओं व जरूरतमंद मरीजों को लाभ मिलने की उम्मीद है। क्या ऐसे आयोजनों को और विस्तार देने की जरूरत है? बने रहें ‘न्यूज़ देखो’ के साथ, क्योंकि “हर खबर पर रहेगी हमारी नज़र!”

Exit mobile version