गढ़वा: विकास माली की अनूठी पहल पर प्रबुद्ध वर्ग ने की बड़ी मांग

विकास माली की पहल को मिल रहा समाज का समर्थन

गढ़वा जिले में कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की पहल की हर तरफ सराहना हो रही है। संस्था के सचिव विकास माली द्वारा 19 फरवरी को दानरो नदी छठ घाट पर 251 कन्याओं के सामूहिक विवाह के आयोजन को लेकर पूरे जिले में चर्चा है।

इस पहल को गढ़वा के प्रबुद्ध वर्ग का भी समर्थन मिल रहा है। जाने-माने एडवोकेट आर. के. शुक्ला ने कहा,

“विकास माली जी का दहेज प्रथा और भ्रूण हत्या के खिलाफ उठाया गया कदम समाज के लिए प्रेरणादायक है।”

प्रबुद्ध वर्ग ने की 551 कन्याओं के विवाह की मांग

अधिवक्ता अशोक पटवा ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए मिसाल बताया। वहीं, डॉ. अनिल साह ने कहा,

“अब कोई गरीब ये नहीं सोचेगा कि बेटी बोझ है। विकास माली जी ने गरीब माता-पिता के दर्द को समझा है।”

इसके अलावा, डॉ. आशीष कुमार और डॉ. लाल बहादुर ने मांग की कि अगले वर्ष 551 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जाए। उन्होंने कहा,

“पूरा समाज विकास माली जी और उनकी संस्था के साथ खड़ा है।”

गढ़वा के प्रबुद्ध लोगों की विकास माली से बड़ी मांग, 551 कन्याओं का विवाह कराने की अपील

‘न्यूज़ देखो’ अपडेट:

गढ़वा में समाज सुधार की दिशा में हो रही इस बड़ी पहल की हर ओर सराहना हो रही है। ऐसे ही प्रेरणादायक कार्यों की ताजा अपडेट्स के लिए ‘न्यूज़ देखो’ से जुड़े रहें।

Exit mobile version