जायंट्स ग्रुप गढ़वा सहेली ने होली मिलन समारोह में जमाया रंग

हाइलाइट्स:

रंगों के उत्सव में उमंग और उल्लास

गढ़वा में जायंट्स ग्रुप गढ़वा सहेली द्वारा ज्ञान निकेतन स्कूल में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष सुनीता केशरी द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद उपस्थित सभी सदस्यों ने अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं

हंसी, संगीत और नृत्य का रंगारंग आयोजन

इस अवसर पर हास्य कविताओं, चुटकुलों और मधुर संगीत ने समा बांधा। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने होली के पारंपरिक गीतों पर नृत्य किया और एक-दूसरे को गले लगाकर होली की बधाई दी

मिष्ठान्न और सहभोज के साथ हुआ समापन

समारोह के अंत में होली से संबंधित विशेष मिष्ठान्न और सहभोज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी सदस्यों ने आनंद उठाया।

इनकी रही खास उपस्थिति

इस अवसर पर अध्यक्ष सुनीता केशरी, पूर्व अध्यक्ष लता गुप्ता, माला केशरी, रश्मि कमलापुरी, सीमा केशरी, सुषमा केशरी, रंजना जैसवाल, रितु जैसवाल सहित कई सदस्य उपस्थित रहीं। साथ ही संगीता गुप्ता, वर्षा अग्रवाल, संध्या केशरी, अंजू केशरी, विमला केशरी, रीना सोनी, प्रीति सोनी सहित बड़ी संख्या में जायंट्स ग्रुप गढ़वा सहेली की महिलाएं समारोह में शामिल हुईं।

‘न्यूज़ देखो’ – हर खबर पर रहेगी हमारी नज़र!

गढ़वा की हर खास खबर और सामाजिक आयोजनों की जानकारी के लिए जुड़े रहें ‘न्यूज़ देखो’ के साथ।

Exit mobile version