गिरिडीह: बिरनी पुलिस की बड़ी कामयाबी, बिराजपुर डकैती कांड में एक और अपराधी गिरफ्तार

हाइलाइट्स :

डकैती कांड में फरार अपराधी पर शिकंजा

बिरनी पुलिस ने बिराजपुर चौक स्थित सुरेश मोदी के घर डकैती मामले (कांड संख्या 04/2025) में एक और अपराधी मोहम्मद शादिक उर्फ मुखिया (पिता अतीक, ग्राम श्यामडीह, थाना कतरास, जिला धनबाद) को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस सफलता की जानकारी दी

शादिक पर दर्ज हैं कई संगीन मामले

गिरफ्तार अपराधी धनबाद, बोकारो, गिरिडीह समेत कई जिलों में आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा हैवह बम बनाने में माहिर है और 2008 में एक विस्फोट के दौरान उसका एक हाथ क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसे इलाज के दौरान काटना पड़ा

इन मामलों में था वांछित

शादिक पर बाघमारा, कतरास, जयनगर, डुमरी और बोकारो जिले के थानों में कई कांड दर्ज हैं, जिनमें –

अब तक आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार

इस डकैती कांड में अब तक छह अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अभी भी कई आरोपी फरार हैंबिरनी और सरिया पुलिस के संयुक्त छापेमारी दल ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया

‘न्यूज़ देखो’ की नज़र इस खबर पर बनी रहेगी

क्या फरार अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द होगी? ‘न्यूज़ देखो’ इस मामले पर अपडेट देता रहेगा

Exit mobile version