Site icon News देखो

गिरिडीह: चाय दुकानदार ने ग्राहक से की मारपीट, गंभीर रूप से घायल

गिरिडीह: नगर थाना क्षेत्र के बड़ा चौक स्थित पुराना परिसदन भवन के पास मंगलवार रात को चाय पीने पहुंचे ग्राहक के साथ चाय दुकानदार द्वारा मा,रपीट करने का मामला सामने आया है। भुक्तभोगी अशोक दास ने बताया कि वह सब्जी बेचने के बाद घर लौटते समय रात 9-10 बजे के करीब चाय पीने रुका।

अशोक दास के अनुसार, जब उसने चाय मांगी, तो दुकानदार ने चाय देने से मना कर दिया और गा,ली-गलौच करने लगा। विरोध करने पर दुकानदार ने लोहे की राॅड से सिर पर वा,र कर दिया, जिससे अशोक सड़क पर गिर गया। दुकानदार ने इसके बाद भी मा,रपीट जारी रखी।

किसी तरह जा,न बचाकर अशोक दास नगर थाना पहुँचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अशोक का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में कराया और उसे घर धरियाडीह पहुँचा दिया।

आज बुधवार को अशोक दास अपने परिवार के साथ नगर थाना पहुँचे और चाय दुकानदार के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की।

न्यूज़ देखो से जुड़े रहें और इस मामले की आगामी कार्रवाई की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।

Exit mobile version