गिरिडीह में फिटनेस फैक्ट्री जिम का भव्य उद्घाटन, 24×7 खुली रहेगी सुविधा

गिरिडीह को मिला अत्याधुनिक जिम

गिरिडीह के बरगंडा चौक स्थित श्री कृष्णा हाइट बिल्डिंग में फिटनेस फैक्ट्री जिम का भव्य उद्घाटन किया गया। यह जिम अविष्कार डायग्नोस्टिक्स के बगल में खोला गया है। उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता इंजीनियर विनय कुमार सिंह ने शिरकत की और जिम के उद्घाटन के साथ-साथ संचालक रवि रंजन और पीयूष तिवारी को शुभकामनाएं दीं।

शहरवासियों के लिए वरदान साबित होगा जिम

उद्घाटन समारोह के दौरान विनय कुमार सिंह ने कहा कि गिरिडीह में इस प्रकार के आधुनिक सुविधाओं से लैस जिम की अत्यंत आवश्यकता थी। उन्होंने कहा कि अब शहरवासी इस जिम के माध्यम से फिटनेस और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

24×7 खुला रहेगा जिम, मोबाइल ऐप से मिलेगी ट्रेनिंग और डाइट गाइड

जिम के संचालक रवि रंजन और पीयूष तिवारी ने जानकारी दी कि यह जिम अत्याधुनिक फिटनेस उपकरणों से लैस है। इसकी खासियत यह है कि यह 24 घंटे, 7 दिन खुला रहेगा, जिससे लोग अपने सुविधानुसार कभी भी वर्कआउट कर सकेंगे।

इसके अलावा अनुभवी जिम ट्रेनर की देखरेख में ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। जिम मोबाइल ऐप के माध्यम से डाइट प्लान और ट्रेनिंग की भी सुविधा प्रदान करेगा। जिम में नए सदस्यों के लिए आकर्षक रजिस्ट्रेशन ऑफर भी उपलब्ध हैं।

भव्य उद्घाटन समारोह में गणमान्य लोगों की उपस्थिति

इस शुभ अवसर पर विवा फिटनेस के ब्रांड एंबेसडर सोनू कुमार, डॉ. सी.के. सिंह, डॉ. मोहित, डॉ. पूजा, डॉ. समीर, राहुल बर्मन, देवेन तिवारी, निशांत अग्रवाल, श्रेयांश जैन, रोहित कुमार, संजीव सिंह गुड्डू, कुणाल सिंह, कवि राज, अमित विश्वा, आशुतोष तिवारी, राजीव तिवारी, नितिश जाना, अजीत मिश्रा, अशोक ओझा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

🔴 News देखो

गिरिडीह और झारखंड से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें ‘News देखो’ के साथ।

Exit mobile version