गिरिडीह में वारी एनर्जी का 11वां फ्रेंचाइजी ‘संजय ट्रेडर्स’ का शुभारंभ

गिरिडीह: सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी वारी एनर्जी लिमिटेड (Waaree Energies Ltd) ने झारखंड में अपना 11वां फ्रेंचाइजी ‘संजय ट्रेडर्स’ का उद्घाटन किया। यह फ्रेंचाइजी गिरिडीह के नेताजी चौक स्थित शिवम होंडा परिसर में स्थापित की गई है।

फीता काटकर हुआ उद्घाटन

शुक्रवार को आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गुड्डी भारती ने विधिवत रूप से फीता काटकर फ्रेंचाइजी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर फ्रेंचाइजी संचालक संजय कुमार, कंपनी के रीजनल सेल्स मैनेजर सुब्रोतो रॉय, फ्रेंचाइजी मैनेजर रोनो कुमार, और वारी एक्सपर्ट विकास कुमार समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

वरी एनर्जी का योगदान

संजय ट्रेडर्स के ऑनर ने बताया कि वरी एनर्जी लिमिटेड भारत की अग्रणी सोलर ऊर्जा कंपनी है। कंपनी सोलर पीवी मॉड्यूल, इनवर्टर, लिथियम-आयन बैटरी, सोलर थर्मल और औद्योगिक केबल जैसे उत्पाद बनाती है। वारी एनर्जी की सोलर मॉड्यूल निर्माण क्षमता 12 गीगावाट है, और यह भारत की सबसे बड़ी सोलर पीवी मॉड्यूल निर्माता कंपनी है।

कार्यक्रम में शामिल गणमान्य

कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज, सौरभ महासेठ, राहुल बर्मन (प्रेसिडेंट, चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज), संजय कुमार सिंह, कृष्णा साव, सुरेश साव (भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य) और विवेश जालान समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

झारखंड में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए वारी एनर्जी का यह प्रयास सराहनीय है। ताजा खबरों और अपडेट्स के लिए न्यूज़ देखो से जुड़े रहें।

Exit mobile version