Site icon News देखो

गिरिडीह: प्राइवेट कोचिंग संगठन एप्टा के सदस्यों ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह

हाइलाइट्स:

होली मिलन समारोह में दिखी उल्लास की झलक

गिरिडीह के प्राइवेट कोचिंग संगठन एप्टा (APTA) के सदस्यों ने मकतपुर स्थित कार्यालय में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम में संगठन के संरक्षक राजेश सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि “होली नज़दीकियों का पर्व है, जो समाज में आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देता है।”

सदस्यों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं

कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास तिवारी और निशांत भाष्कर ने संयुक्त रूप से की, जबकि संचालन सचिव सूरज नयन अधिवक्ता ने किया। उन्होंने कहा कि “होली सभी धर्मों और समाज को एकजुट करने वाला पर्व है।”
इस दौरान सदस्यों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और पारंपरिक पकवानों एवं मिठाइयों का आनंद लिया

सदस्यों की रही खास भागीदारी

इस आयोजन में चंचल मिश्रा, दीपक श्रीवास्तव, पिंकू कुमार, संगीता सिन्हा, स्वाति सिन्हा, प्रीति भाष्कर, अशोक गुप्ता, अभिषेक वर्मा, सुमन गुप्ता समेत कई सदस्य शामिल हुए।

न्यूज़ देखो: हर खबर पर रहेगी हमारी नज़र

गिरिडीह समेत झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए ‘न्यूज़ देखो’ से जुड़े रहें, जहां मिलेगी आपको हर अपडेट सबसे पहले!

Exit mobile version