गिरिडीह: सर्वसम्मति से पारित हुआ ‘सिविल सोसाइटी, गिरिडीह’ का संविधान

संविधान पारित होने की प्रक्रिया

गिरिडीह में ‘सिविल सोसाइटी, गिरिडीह’ के उद्देशिका और संविधान का प्रस्तावित प्रारूप बीते 23 फरवरी को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। यह बैठक Global Infospace, मारुति टावर में हुई, जिसमें पिछले कुछ बैठकों में संविधान के प्रारूप पर विस्तार से मंथन किया गया था। प्रारूप समिति द्वारा किए गए कुछ संशोधनों और सुझावों को स्वीकृति मिलने के बाद इसे अंतिम रूप से पारित किया गया।

आगामी बैठक में होगा कार्यकारिणी का गठन

पारित संविधान के तहत अब समिति की अगली आम बैठक में ‘सिविल सोसाइटी, गिरिडीह’ की कार्यकारिणी के गठन और पदाधिकारियों के चयन पर निर्णय लिया जाएगा। सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे गिरिडीह की समस्याओं के समाधान हेतु अधिक से अधिक संख्या में ‘सिविल सोसाइटी, गिरिडीह’ से जुड़ें

बैठक में मौजूद प्रमुख सदस्य

इस बैठक में शहर के प्रमुख गणमान्य लोग और बुद्धिजीवी शामिल हुए, जिनमें मुख्य रूप से श्री निर्मल झुनझुनवाला, सुनील खंडेलवाल, देवराज आनंद, महेश्वर नाथ सहाय (नन्हे जी), सुधीर अग्रवाल, राजेंद्र त्रिपाठी, शंकर पांडे और लखन लाल उपस्थित रहे।

‘न्यूज़ देखो’

गिरिडीह की हर छोटी-बड़ी खबर से अपडेट रहने के लिए ‘न्यूज़ देखो’ से जुड़े रहें और जागरूक बनें!

Exit mobile version