गांडेय में “नेचुरल जल प्लांट” का भव्य उद्घाटन, ग्रामीण क्षेत्र में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की दिशा में बड़ा कदम

#गांडेय #नेचुरलजलप्लांट – गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेष लकड़ा ने किया उद्घाटन, आदिवासी रीति-रिवाज के साथ हुआ स्वागत

आदिवासी परंपरा के साथ हुआ स्वागत, उद्घाटन में जुटी भीड़

गांडेय के ताराटांड-अहिल्यापुर मोड़ पर सोमवार दोपहर 12 बजे “नेचुरल जल प्लांट” का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेष लकड़ा थे, जिनका आदिवासी परंपरा के अनुसार गीत और नृत्य से भव्य स्वागत किया गया।

प्लांट के संचालक बिनोद कुमार मंडल, मो. अज़हर और अशोक कुमार मंडल ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

नारियल फोड़कर हुआ उद्घाटन, मशीनों का लिया निरीक्षण

फीता काटकर और नारियल फोड़कर डीसी लकड़ा ने प्लांट का उद्घाटन किया, जहां पूजा-अर्चना के बाद विभिन्न मशीनों का निरीक्षण भी उन्होंने किया। उन्होंने प्लांट की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए कहा—

“यह एक बहुत ही बढ़िया कॉन्सेप्ट है। आमतौर पर हम बड़े ब्रांड्स से पैकेज्ड वाटर खरीदते हैं, लेकिन यह पहल गांव के स्तर पर एक अनुकरणीय प्रयास है।”

जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों की रही उल्लेखनीय उपस्थिति

इस मौके पर प्रखंड प्रमुख राजकुमार पाठक, गिरिडीह प्रमुख पूनम देवी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक, झामुमो के बबली मरांडी, पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, बीडीओ निसात अंजुम, सीओ मो. हुसैन, पंचायत प्रतिनिधि यशोदा देवी, मो. कादिर अंसारी, अमृतलाल पाठक, मो. अकबर अंसारी, समाजसेवी मनिजर मंडल, डॉ. मो. अफज़ल, मो. जब्बार अंसारी, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

प्लांट संचालकों ने डीसी महोदय के प्रति आभार जताते हुए कहा—

“हमारा उद्देश्य ग्रामीण जनता को स्वच्छ और सुलभ पेयजल उपलब्ध कराना है। जिला प्रशासन का सहयोग हमारे लिए प्रेरणास्रोत है।”

न्यूज़ देखो : गांव में विकास की रफ्तार पर हमारी नज़र

न्यूज़ देखो हमेशा से ग्रामीण विकास, स्थानीय उद्योगों और प्रशासनिक पहलों को उजागर करने का कार्य करता आया है। ऐसे प्रयास न सिर्फ स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देते हैं बल्कि आम जनता को स्वच्छता और स्वास्थ्य की दिशा में जागरूक भी करते हैं।

“नेचुरल जल प्लांट” जैसे प्रोजेक्ट झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में एक नई उम्मीद की तरह हैं। न्यूज़ देखो ऐसे प्रयासों को प्रोत्साहित करता रहेगा।

Exit mobile version