गुमला: लोहरदगा के भंडरा क्षेत्र से भरनो प्रखंड में घुसे 22 जंगली हाथियों के झुंड ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है। यह झुंड बीती रात सुपा महुवाटोली गांव के आम बगीचा में पहुंचा, जहां किसानों की कई फसलें बर्बाद हो गईं।
फसलों को पहुंचाया भारी नुकसान
हाथियों के झुंड ने बूढ़ीपाठ गांव में किसानों के खेतों को रौंद दिया। किसान रंथु उरांव, शंकर उरांव और अजमद अंसारी की धान, गेहूं और मटर की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गईं। ग्रामीणों का कहना है कि फसलें बर्बाद होने से उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है।
ग्रामीणों की सुरक्षा पर वन विभाग अलर्ट
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और पुलिस गांव पहुंची और हाथियों को भगाने का प्रयास शुरू किया। फिलहाल हाथियों का झुंड सुपा, लालटोली और चिरैया टोंगरी के आम बगीचे में डेरा डाले हुए है। वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और हाथियों से दूरी बनाए रखने की अपील की है।
मुआवजे की मांग
प्रभावित किसानों ने वन विभाग से फसल नुकसान का उचित मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही ग्रामीणों ने हाथियों को जल्द से जल्द गांव से भगाने की अपील की है।
“ग्रामीणों से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर के लिए बने रहें ‘News देखो’ के साथ।”