![IMG 20250204 WA0014 Jpg](https://i0.wp.com/newsdekho.co.in/media/2025/02/IMG-20250204-WA0014-jpg.webp?resize=780%2C470&ssl=1?v=1738676450)
- कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की ओर से भिक्षाटन यात्रा का आयोजन
- 251 कन्याओं के सामूहिक विवाह के लिए सहयोग की अपील
- कोरवाडीह पंचायत के मुखिया मोहम्मद शरीफ अंसारी और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने आर्थिक योगदान दिया
- स्थानीय लोगों ने इस पहल को सराहा, बेटियों को बोझ न मानने का संदेश दिया
भिक्षाटन यात्रा के जरिए जुटाया गया सहयोग
गढ़वा जिले में कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की ओर से सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में भिक्षाटन यात्रा निकाली गई। इस यात्रा का उद्देश्य 251 कन्याओं के सामूहिक विवाह के लिए सहयोग जुटाना था। संस्था के सचिव विकास माली ने लोगों से दिल खोलकर योगदान देने की अपील की, जिससे गरीब परिवारों की बेटियों का विवाह सम्मानपूर्वक संपन्न हो सके।
समाज के प्रतिनिधियों ने दिया आर्थिक सहयोग
भिक्षाटन यात्रा के दौरान कोरवाडीह पंचायत के मुखिया मोहम्मद शरीफ अंसारी और मोहलिया पंचायत के मुखिया वीरेंद्र राम सहित कई पंचायत प्रतिनिधियों ने वित्तीय सहायता प्रदान की। इस पहल को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा:
“अगर ऐसे आयोजन लगातार होते रहें, तो बेटियां कभी बोझ नहीं बनेंगी।”
सैकड़ों लोगों की उपस्थिति, सामूहिक विवाह में सहयोग का संकल्प
सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में निकली इस यात्रा में हर वर्ग के लोगों ने सामूहिक विवाह में सहयोग करने का संकल्प लिया। आयोजन समिति की ओर से सभी से अपील की गई कि वे इस पवित्र कार्य में आगे आकर अपना योगदान दें ताकि जरूरतमंद परिवारों की बेटियों का विवाह गरिमा और सम्मान के साथ संपन्न हो सके।
गढ़वा और आसपास की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें ‘न्यूज़ देखो’ के साथ। सामाजिक सरोकार और सामूहिक प्रयास ही बदलाव का आधार बन सकते हैं!